गाजियाबाद के 2 अलग-अलग इलाकों में लगी आग, बाल-बाल बचे 6 लोग
गाजियाबाद में देर रात दो अलग जगहों पर भीषण आग लग गई है. दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन जूते के शौरूम में लगी आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
गाजियाबाद आग
नई दिल्ली/गाजियाबाद:बीती रात गाजियाबाद में दो जगह आग लग गई. जिसमें 6 लोगों की जान बाल-बाल बची. पहला मामला इंदिरापुरम की सोसाइटी का है, जहां पर 10वें फ्लोर पर घर में आग लग गई. दमकल की टीम की मदद से यहां फंसे 6 लोगों को बचाया गया. वहीं दूसरी आग, शास्त्री नगर इलाके में जूते के शोरूम में लगी. पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया. दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. दोनों घटनाओं में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. जूते के शोरूम में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
इंदिरापुरम की सोसाइटी में जिस 10वीं फ्लोर पर आग लगी, उसी फ्लोर पर 6 लोग फंस गए थे. दमकल की टीम मौके पर पहुंची और 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग लगने का कारण साफ नहीं है. लेकिन रसोई में रखे चूल्हे में आग लगी थी. जिसके बाद वो भड़क रही थी. वहीं शास्त्री नगर के जूते के शोरूम में लगी आग को लोगों ने बाहर से देखा और दमकल को सूचना दी थी.
24 घंटे में तीन जगह आग का तांडव
मंगलवार शाम भी गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में भयंकर आग लग गई थी. आग में लाखों का नुकसान हो गया था. इस तरह से कुल 24 घंटे में तीन जगह आग की घटनाएं हुई. जिससे समझ आ रहा है कि गर्मी के मौसम में किस तरह से आग अपना तांडव मचा रही है. दमकल विभाग की सूझबूझ से सभी घटनाओं में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.
Last Updated : May 27, 2020, 2:31 PM IST