नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर आपका आना-जाना है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के गाजीपुर बॉर्डर के आसपास वाले हिस्से पर चल रहा किसानों का आंदोलन अब समाप्त हो चुका है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर एक किलोमीटर तक किसानों ने टेंट लगा रखे थे. किसानों ने लगभग सभी टेंटों को हटा लिया है, जो चंद टेंट बाकी हैं उन्हें भी हटाने की कवायद चल रही है.
किसान आंदोलन के चलते तकरीबन एक साल से गाज़ियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का रास्ता बंद था, जिसकी वजह से हर रोज गाजियाबाद से दिल्ली सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. रास्ता बंद होने के चलते लोगों को दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ रहा था, जिसमें वक्त बेहद ज्यादा लग रहा था. किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाला रास्ता जल्द खुल सकता है.
दरअसल किसानों की टेंट हटने के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक्सप्रेस-वे को ठीक कर जल्द वाहनों का आवागमन शुरू कराने की कवायद की जा रही है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट इंचार्ज सैय्यद ज़की हैदर के मुताबिक, एक्सप्रेसवे के हिस्से की साफ सफाई कराई जा रही है. एक्सप्रेसवे पर लगी नुकीली कीलों को निकाला जा रहा है.