नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने सैदपुर गांव में एक फर्जी फैक्ट्री पर छापामारी की. जिसमें हजारों की संख्या में नामी कंपनी की नकली ट्यूब बरामद किया है.
साथ ही पुलिस ने मौके से नकली सामान बनाने के आरोप में 2 सगे भाई शमशाद और इरशाद को गिरफ्तार किया है. जबकि 3 अन्य आरोपी पुलिस को आते देख वहां से बचकर भाग निकले. पुलिस अब उन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.