दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आबकारी विभाग ने 43 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को दबोचा

आबकारी विभाग लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में टीम ने साहिबाबाद पुलिस के साथ गगन विहार स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में छापेमारी की. मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

शराब तस्कर पकड़ा गया

By

Published : Oct 17, 2019, 7:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद में लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में आबकारी टीम ने अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है.

43 पेटी अवैध देशी शराब बरामद
आबकारी निरीक्षक हेमलता रंगनानी ने अपनी टीम और साहिबाबाद पुलिस के साथ गगन विहार स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में छापेमारी की. मौके से एक अभियुक्त जीनू पुत्र सतपाल को गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से हरियाणा से तस्करी कर लायी गई 43 पेटी अवैध देशी शराब को भी बरामद कर लिया गया. बरामद शराब की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है. आबकारी निरीक्षक हेमलता रंगनानी ने बताया कि पकड़ा गया शराब तस्कर काफी समय से इस काम को कर रहा था. वह हरियाणा से शराब की तस्करी कर एनसीआर क्षेत्र में लाकर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था. उन्होंने कहा कि शराब तस्करों से निपटने के लिए आबकारी विभाग की छापेमारी की लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details