नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूरी दुनिया में जहां एक ओर कोरोना वायरस का संकट गहराया हुआ है. इसी को लेकर देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद के मुरादनगर के कई मुख्य चौराहों का जायजा लिया तो, वहां पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों को चेक किया जा रहा है और पूछताछ के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है. इसके साथ ही मुख्य चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ था.
ईटीवी भारत ने लिया मुरादनगर के मुख्य चौराहों का जायजा पुलिस कर रही है लोगों से पूछताछ
इस दौरान ईटीवी भारत की टीम सबसे पहले मुरादनगर बस अड्डे के पास मलिक नगर चौराहे पर पहुंची, जहां चौराहे पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ था और वहां मौजूद पुलिसकर्मी मुस्तैद खड़े दिखाई दिए. इसके बाद ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर मेन कस्बे के ओलंपिक तिराहे पर पहुंची. यह मुरादनगर कस्बे का महत्वपूर्ण तिराहा है. इसके आस-पास का सभी क्षेत्र व्यापारिक है, इसलिए यह सबसे संवेदनशील माना जाता है, यहां पर मौजूद पुलिसकर्मी आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे थे. इसके बाद ही उनको जाने किया दिया जा रहा था.
चौराहों पर पुलिस मुस्तैद
अंत में ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर के रावली रोड चौराहे पर पहुंची, जहां पर चुंगी नंबर 3 पुलिस चौकी भी मौजूद है. चौकी के आसपास बैरिकेडिंग की गई है और चौकी के पास महत्वपूर्ण रास्ते लोनी बागपत और NH-58 की ओर जाने वाले मुख्य रास्तों पर सिर्फ पुलिस के वाहन ही आवागमन कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने मुरादनगर के मुख्य चौराहों का जायजा लेने के बाद पाया कि सभी चौराहों पर पुलिस मुस्तैद है और फिलहाल मुरादनगर के हालात सामान्य हैं.