नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजय नगर सेक्टर-9 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव चल रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान होना शुरू हो गया है. उपचुनाव के मद्देनजर यहां पर सुरक्षा के चाक-चौबंध है. इलाके में बनाए गए बूथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर
इस वार्ड पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर बताई जा रही है. दिवंगत पूर्व पार्षद सुल्तान सिंह खारी कांग्रेस पार्टी से थे. और उनके बेटे भी इसी वार्ड से अब उपचुनाव के मैदान में उतरे है. उनके सामने बीजेपी से पवन शर्मा मैदान में ह. इसके सिवाय तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे हैं. मुख्य रूप से मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में ही नजर आ रहा है.