नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद में आसान किश्त योजना लागू हो गई है. उपभोक्ताओं के लिए किस्तों में बिजली बिल बकाया का भुगतान करने का सुनहरा मौका मिल गया है. योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता 31 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं.
गाजियाबाद: अब आसान किस्तों में जमा होगा बिजली बिल, शुरू हुई 'आसान किश्त योजना'
गाजियाबाद जिले में आसान किस्त योजना लागू हो गई है. जिससे उपभोक्ताओं के लिए किस्तों में बिजली बिल बकाया का भुगतान करने का सुनहरा मौका मिल गया है.
आसान किस्तों में चुका सकते हैं बकाया बिल
गाजियाबादवासी अब बिजली बिल बकाया का भुगतान ईएमआई में कर सकेंगे. गाजियाबाद समेत कई जिलों में सोमवार को 'आसान किश्त योजना' की शुरुआत हो गई है. जनपद में करीब 11400 उपभोक्ता हैं. जिन पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपए का बिजली का बिल बकाया है. अब ये तमाम उपभोक्ता अपने बिजली बिल का बकाया आसान किस्तों में चुका सकते हैं. आसान किश्त योजना के तहत शहरी क्षेत्र में चार किलोवाट तक के उपभोक्ता 12 किश्तों एवं ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता 24 किस्तों में बिजली बिल बकाये का भुगतान कर सकते हैं.
योजना में तमाम किस्तें ब्याज मुक्त होंगी
इस योजना के अंतर्गत 4 किलोवाट तक के बकायेदारों को 31 अक्टूबर 2019 तक के विद्युत बिलों में विलंबित भुगतान अधिभार के रूप में लगाई गई धनराशि फ्रीज कर दी जाएगी. योजना को जनपद में सफल बनाने के लिए सभी खंड, कार्यालय उपखंड कार्यालय और जनसुविधा केंद्रों पर पंजीकरण की सुविधा शुरू कर दी गई है. जहां तमाम उपभोक्ता योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण 31 दिसंबर तक करा सकते हैं. खास बात यह है कि आसान किश्त योजना में तमाम किस्तें ब्याज मुक्त होंगी.