गाजियाबाद : आई. एम. टी. गाजियाबाद ने मंगलवार को (IMT Ghaziabad) Certificate Program on Enhancing Employability Skill of Sports Persons (E2S2) कार्यक्रम को लॉन्च किया. आई.एम.टी. गाजियाबाद के निर्देशक डॉ. विशाल तलवार ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि संस्थान के स्पोर्ट्स रिसर्च सेंटर के हेड डॉ. कनिष्क पाण्डेय के विस्तृत शोध के बाद यह पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तो भारी पुरस्कार, नाम, प्रतिष्ठा एवं रोजगार मिल जाता है पर देश में लाखों की संख्या में विभिन्न खेलों के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के खिलाड़ी रोजगार के संकट से जूझते हैं. इन्हीं खिलाड़ियों के सशक्तीकरण के लिए यह पाठ्यक्रम शुरू किया (started the course) जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-केरल : कभी कबड्डी में लहराया था परचम, अब जीविकोपार्जन के लिए मछली पकड़ने को मजबूर
पाठ्यक्रम का मकसद प्रबंधकीय क्षमता विकसित करना :स्पोर्ट्स रिसर्च सेंटर के हेड डॉ. कनिष्क पाण्डेय ने इस पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र और सरकारी क्षेत्र में रोजगार की विशिष्ठ अपेक्षाओं और आवश्यकताओं का गहन अध्ययन और शोध कर इस पाठ्यक्रम को तैयार किया गया है. पाठ्यक्रम का उद्देश्य खिलाड़ी में पेशेवर एवं प्रबंधकीय क्षमताओं का विकास करना है. वह इस पृष्ठभूमि पर नौकरी के लिए आवेदन न करें कि वे खिलाड़ी हैं, बल्कि पेशेवर एवं प्रबंधकीय क्षमताओं के आधार पर भी किसी भी क्षेत्र में नौकरी के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकें. देश का यदि कोई अन्य संस्थान E2S2 जैसा पाठ्यक्रम शुरू करता है तो आई.एम.टी. गाजियाबाद उसे परामर्श देने को तैयार रहेगा.