दिल्ली

delhi

घर पर ही जुमे की नमाज अदा करें मुसलमान: मौलाना खुर्शीद

By

Published : May 8, 2020, 11:27 AM IST

रमजान के महीने में दूसरे जुमे (शुक्रवार) की नमाज को लेकर मुरादनगर के मौलाना खुर्शीद ने अपील करते हुए कहा है कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपनी और पूरे हिंदुस्तान की हिफाजत करें. इसीलिए वैश्विक महामाई कोरोना वायरस को देखते हुए अपने घर में रहकर ही नमाज अदा करें.

During lockdown Maulana Khurshid asked Muslims to offer prayers at home In Ghaziabad
घर पर ही अदा करें नमाज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इन दिनों मुस्लिम समुदाय का रमजान का पाक महीना चल रहा है और आज रमजान में दूसरा शुक्रवार है. आम दिनों में भी और खासकर रमजान के दिनों में शुक्रवार के दिन का बहुत अधिक महत्व होता है. मुस्लिम लोग मस्जिदों में काफी तादाद में नमाज पढ़ते हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते मुरादनगर के मौलाना खुर्शीद ने तमाम मुरादनगर वासियों से घर में रहकर ही नमाज अदा करने की अपील की है.

घर पर ही अदा करें नमाज

मौलाना खुर्शीद का कहना है कि जिस तरीके से रमजान से पहले सभी मुस्लिम समुदाय के लोग लॉकडाउन का पालन करते आ रहे हैं. रमजान में भी उसी तरीके से अपने घर में नमाज अदा करके लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. मौलाना खुर्शीद का कहना है कि अपनी और तमाम हिंदुस्तान वासियों की हिफाजत करना हमारा फर्ज है. यह मुल्क हमारा है और अपने मुल्क की हिफाजत के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए. इस वक्त पूरे देश और दुनिया में कोरोना महामारी फैली हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए और उसको ना फैलने देने के लिए लोग अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करें और देश में आपसी भाईचारा बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details