दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'मेडिकल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों का मनोबल बढ़ाना सबसे जरूरी'

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में डीएम और एसएसपी ने सभी आइसोलेशन और क्वारेनटाइन सेंटर का जायजा लिया. साथ ही स्टाफ से कई विषयों पर बात भी की.

DM and SSP inspected all isolation and quarantine centers in Ghaziabad
आइसोलेशन और क्वारेनटाइन सेंटर का जायजा

By

Published : Apr 6, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 11:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जमाती मरीजों की बदसलूकी सामने आने के बाद से पुलिस और प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं. गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी ने सभी आइसोलेशन और क्वारेनटाइन सेंटर का जायजा लिया.

आइसोलेशन और क्वारेनटाइन सेंटर का जायजा

सुरक्षा और मेडिकल स्टाफ का मनोबल जरूरी

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को जानने के अलावा मेडिकल और सुरक्षा सेवा में लगे स्टाफ से भी बात की गई. सबसे जानकारी जुटाई गई है कि कोई मरीज परेशानी तो पैदा नहीं कर रहा है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि इस समय मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ाना काफी जरूरी है. आपको बता दें कि जिला अस्पताल में जमाती मरीजों द्वारा नर्सों के साथ बदसलूकी के बाद स्टाफ ने कह दिया था कि ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल है.

संतुष्ट दिखा अस्पताल स्टाफ

एसएसपी और डीएम का जायज़ा और मेडिकल और सुरक्षित स्टाफ से बात करने के बाद अस्पताल स्टाफ काफी संतुष्ट दिखा. स्थितियों का जायजा लेने का मकसद भी अधिकारियों का यही है कि किसी तरह की बाधा काम में उत्पन्न ना हो पाए.

Last Updated : Apr 6, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details