नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सील किए गए 13 हॉटस्पॉट पर डीएम अजय शंकर पांडेय और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जायजा लिया. यहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को संबंधित दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया है कि लोगों से सीलिंग का सख्ती से पालन करवाया जाए. इसके अलावा डीएम और एसएसपी ने जिले के आइसोलेशन सेंटर का भी जायजा लिया जहां मरीजों के विषय में जानकारी ली गई.
डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा नहीं हो कोई लापरवाही
पुलिसकर्मियों को अधिकारियों की तरफ से दिशा निर्देश दिए गए हैं कि सीलिंग और लॉकडाउन का पालन करवाने में कोई भी लापरवाही ना हो. अगर कोई भी पुलिस का कहना मानने से इनकार करता है तो उस पर सख्त कार्यवाही हो. इस बात को पूरी तरह से सुनिश्चित करना है कि कोरोना संभावित इलाकों में लोग 100 फीसदी घर में रहे.
जरूरी सामान की सप्लाई ना हो बाधित
सीलिंग वाले इलाकों में जरूरी सामान को लेकर 100 प्रतिशत होम डिलीवरी करने की बात कही गई है. इस संबंध में भी दिशा निर्देश दिया गया कि जरूरी सामान कि कोई भी सप्लाई बाधित ना हो पाए. डोर स्टेप डिलीवरी के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी रखी है.