दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : बैक बैंचर बन जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, जिले में बना चर्चा का विषय

गाजियाबाद में 15 अप्रैल को पंचायत के चुनाव होने हैं. इसके लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण को जानने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे आईटीएस मोहन नगर पहुंचे.

dm ajay shankar pandey inspection in ghaziabad
बैक बैंचर बन जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 7, 2021, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 15 अप्रैल को पंचायत के चुनाव होने हैं. पंचायत के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए 3832 कर्मियों की ड्यूटी मतदान कार्यों में लगाई गई है. मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण देने की मोहन नगर स्तिथ आईटीआई कॉलेज में व्यवस्था की गई है.

बैक बैंचर बन जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, जिले में बना चर्चा का विषय

मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण कैसे दिया जा रहा है. प्रशिक्षण की क्वालिटी क्या है, कर्मियों का प्रशिक्षण में क्या रिस्पांस है. यह जानकारी लेने के लिए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे स्वयं आईटीएस मोहन नगर पहुंचे. वहां उपस्थित अधिकारियों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया. इसके प्रशिक्षण देने वाले कमरे में अकेले ही मास्क लगाकर गए.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: पंजायत चुनाव प्रभावित करने के लिए प्रलोभन की कोशिश, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मास्क लगा पीछे जा बैठे जिलाधिकारी

प्रशिक्षण प्राप्त रहे कर्मचारियों के बीच बेंच पर जिलाधिकारी बैठ गए. जिसकी वजह से किसी को भी पता नहीं चला कि गाजियाबाद जिलाधिकारी उनके बीच बैठे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण देने वालों की बातों को सुना और अपने आसपास बैठे कर्मचारियों से प्रशिक्षण के बारे में फीडबैक और जानकारी ली है. गाजियाबाद जिलाधिकारी का यह औचक निरीक्षण पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: मास्क न पहनने वालों पर सख्त हुई पुलिस, किए गए चालान

एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

प्रशिक्षण के दौरान पहली पारी में 22 कर्मी अनुपस्थित रहे, जिस के संबंध में जिलाधिकारी ने इन सभी प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन रुक जाने के निर्देश विभाग अध्यक्षों को दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details