नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, शैलेंद्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी नगर, वीरेंद्र कुमार उपायुक्त उद्योग और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उद्योग संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए.
औद्योगिक विकास की दृष्टि से गाजियाबाद बहुत ही महत्त्वपूर्ण जनपद: डीएम
गाजियाबाद के औद्योगिक विकास को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय गंभीर हैं. मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई.
'गाजियाबाद महत्वपूर्ण जनपद है'
बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक विकास की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है. सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद के औद्योगिक विकास को और अधिक गतिशीलता के साथ आगे बढ़ाया जा सके, इसके लिए आवश्यक है कि समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं और कठिनाइयों का त्वरित गति के साथ निस्तारण सम्भव कराया जाए.
सभी विभागों को जारी किया निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिक संगठन की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु समस्त संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्य योजना बनाकर औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम से संबंधित समस्याओं पर नगर आयुक्त नगर निगम को अलग से बैठक करने हेतु निर्देश दिया गया, ताकि नगर निगम से संबंधित समस्याओं का प्रभावी निस्तारण हो सके.