दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आवारा पशुओं से परेशान होकर किसान ने मजबूरी में की उड़द की खेती की जुताई

उड़द की खेती करने वाले किसान को लाॅकडाउन के कारण मजदूर और दवाई ना मिलने और आवारा पशुओं से बर्बाद हुई फसल को मजबूरी में जोतना पड़ रहा है.

Distressed by stray animals, the farmer forced the cultivation of urad
Distressed by stray animals, the farmer forced the cultivation of urad

By

Published : Jun 7, 2020, 3:38 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के कारण पहले से ही काफी दिक्कतों का सामना कर रहे किसानों की परेशानी अभी कम भी नहीं हुई थी, अब वहीं दूसरी ओर किसानों को आवारा पशुओं की ओर से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. किसानों का कहना है कि आवारा पशु उनकी खेती को बर्बाद कर रहे हैं. जिसकी वजह से उनको बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे ही आवारा पशुओं से बर्बाद हुई उड़द की खेती की मजबूरी में जुताई कर रहे किसान से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.

आवारा पशुओं से परेशान किसान
उड़द की खेती करने वाले किसान प्रहलाद कश्यप ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से खेती करने के लिए मजदूर और दवाई नहीं मिल पाई. और वहीं दूसरी ओर आवारा पशुओं ने भी उनकी फसल को खाकर बर्बाद कर दिया है. अगर वह समय रहते इस पर दवाई लगा देते तो आवारा पशु उनके फसल को नहीं खा पाते, लेकिन अब मजबूरी में वह बर्बाद हो चुकी फसल की जुताई कर रहे हैं.उड़द की फसल बर्बादकिसान ने बताया कि एक महीने पहले तैयार हो चुकी उड़द की फसल को आवारा पशु खा गए थे, लेकिन अब फिर से पैदा हुई उड़द की फसल को अगर वह उगाते है तो कुछ समय बाद बरसात का मौसम आ जाएगा, इसमें कि वह फिर से बर्बाद हो जाएगी, इसीलिए इसकी की जुताई कर रहे हैं.आवारा पशुओं से परेशानइसके साथ ही किसान का कहना है कि खेत के चारों ओर तार बांधने के बावजूद आवारा पशु फसल को बर्बाद कर रहें हैं. आसपास के किसानों का कहना है कि खेतों मैं हिरण या बारह सिंगा आकर फसलों को बर्बाद कर रहा है. उन्होंने वन विभाग से भी आवारा पशुओं को पकड़ने की काफी बार गुहार लगाई है. लेकिन फिर भी समाधान नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details