आवारा पशुओं से परेशान होकर किसान ने मजबूरी में की उड़द की खेती की जुताई
उड़द की खेती करने वाले किसान को लाॅकडाउन के कारण मजदूर और दवाई ना मिलने और आवारा पशुओं से बर्बाद हुई फसल को मजबूरी में जोतना पड़ रहा है.
Distressed by stray animals, the farmer forced the cultivation of urad
नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के कारण पहले से ही काफी दिक्कतों का सामना कर रहे किसानों की परेशानी अभी कम भी नहीं हुई थी, अब वहीं दूसरी ओर किसानों को आवारा पशुओं की ओर से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. किसानों का कहना है कि आवारा पशु उनकी खेती को बर्बाद कर रहे हैं. जिसकी वजह से उनको बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे ही आवारा पशुओं से बर्बाद हुई उड़द की खेती की मजबूरी में जुताई कर रहे किसान से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.