नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है. एक तरफ प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए सरकारें ढीला रवैया दिखा रही है. वहीं दूसरी तरफ आम लोग वायु में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को लेकर लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं. गाजियाबाद के दिनेश पांडे ने एक अनोखी की शुरुआत की है.
लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर समेत गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते प्रदूषण स्तर से यहां रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. केवल इस साल ही नहीं बल्कि बीते कई सालों से दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील हो जाता है.
'ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ेगा'
बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर दिनेश पांडे नाम का एक नौजवान ये संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि जिस तरह से आज साफ पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा है. इंसान को अपने साथ पानी की बोतल लेकर चलनी पड़ती है.