दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सांसों की कीमत बताने सड़क पर उतरा नौजवान - गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर

गाजियाबाद के एक शख्स ने अनोखी पहल की है. ये शख्स सड़क पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घूम रहा है. बढ़ते प्रदूषण स्तर से लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर दिनेश पांडे नाम का शख्स लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है.

pollution Delhi ncr
ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घूम रहा शख्स

By

Published : Jan 20, 2020, 5:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है. एक तरफ प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए सरकारें ढीला रवैया दिखा रही है. वहीं दूसरी तरफ आम लोग वायु में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को लेकर लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं. गाजियाबाद के दिनेश पांडे ने एक अनोखी की शुरुआत की है.

ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सड़क पर उतरा नौजवान

लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर समेत गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते प्रदूषण स्तर से यहां रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. केवल इस साल ही नहीं बल्कि बीते कई सालों से दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील हो जाता है.

'ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ेगा'
बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर दिनेश पांडे नाम का एक नौजवान ये संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि जिस तरह से आज साफ पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा है. इंसान को अपने साथ पानी की बोतल लेकर चलनी पड़ती है.

उसी तरह से आने वाले समय में अगर पर्यावरण की ओर ध्यान नहीं दिया गया और बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए वाजिब कदम नहीं उठाए गए, तो इंसान का सांस लेना भी दुश्वार हो जाएगा. सांस लेने के लिए लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर साथ लेकर चलने पड़ेंगे.

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर पर प्रदेश सरकारों की ओर से कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है. अभी तक सरकारें एक-दूसरे पर प्रदूषण को बढ़ाने और नियंत्रण ना करने का आरोप लगाती आई हैं.

'दोस्त का मिल रहा है साथ'
दिनेश पांडे की इस मुहिम में उनकी दोस्त निशु मिश्रा की ओर से पूरा सहयोग दिया जा रहा है. उनका कहना है कि हमारी कोशिश है कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details