दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में हो रही दिक्कत, स्कूली बच्चे परेशान

By

Published : Nov 12, 2019, 9:35 PM IST

दिल्ली-NCR प्रदूषण बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है. बच्चों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है.

प्रदूषण से लोग परेशान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. नीमा के अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि इस मौसम में अस्थमा सांस डस्ट एलर्जी से पीड़ित मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. उन्होंने सलाह दी है कि वह ऐसे मौसम में बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकले.

बच्चों को हो रही सांस लेने में दिक्कत
प्रदूषण की वजह से आकाश में धुंध छा गई है. शहरवासियों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भी सांस लेने में परेशानी होती है. जिस वजह से स्कूल संचालक परिजनों को स्कूल बुलाकर बच्चों को वापस घर भेज रहे हैं.

मेरठ हाईवे के पास रहने वाले लोगों को दिनभर धूल उड़ने से परेशानी का सामना करना पड़ता है. मेरठ हाईवे पर स्थित हाई स्पीड ट्रेन का कार्य चलने से मेरठ हाईवे पर स्थित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details