नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोविड-19 वैश्विक महामारी के लगातार बढ़ते कहर के मद्देनजर केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लागू किया था. लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल, कॉलेजेस और शिक्षण संस्थान बंद रहे. ऐसे में स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की गई.
वहीं दूसरी ओर स्कूलों द्वारा लगातार अभिभावकों से फीस की मांग की जा रही है. जिसको लेकर बुधवार से अभिभावक और पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा भूख हड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि डीएफआरसी ने अभिभावकों के साथ सिर्फ खानापूर्ति की है.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जिला शुल्क नियामक समिति (डीएफआरसी) के साथ बैठक की. जिसमें वसुंधरा का सेठ आनंदराम जयपुरिया पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर का सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, साहिबाबाद का डीएलएफ स्कूल और आधारशिला स्कूल की फीस निर्धारण संबंधित मामलों पर चर्चा की गई.
स्कूल पर लगा 1 लाख का जुर्माना
जिलाधिकारी ने वसुंधरा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया पब्लिक स्कूल पर डीएफआरसी के आदेशों की अवहेलना करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने साहिबाबाद के डीएलएफ स्कूल के विरुद्ध आरसी जारी कर जुर्माना वसूली के भी आदेश दिए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूल का अनापत्ति प्रमाण पत्र निरस्त करने की कार्यवाई किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.