नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर उद्योग व्यापार मंडल(Muradnagar Industries Trade Board) के नगर अध्यक्ष पंकज गर्ग का कहना है कि बीते साल और अब लगभग 2 महीने से व्यापारियों की दुकानें बंद रही हैं. ऐसे में वह सरकार से चाहते हैं कि व्यापारियों का बिजली का बिल माफ होना चाहिए. जिन लोगों ने बैंक से लोन लिया हुआ है. उनका ब्याज माफ होना चाहिए .
पंकज गर्ग का कहना है कि कोरोना से अन्य मृतकों के लिए सरकार ने कुछ ना कुछ जरूर किया है. ऐसे में जो व्यापारी हमें छोड़ कर चले गए हैं. जीएसटी में 10 लाख रुपए का व्यापारी का दुर्घटना बीमा होता था. ऐसे में अब इस महामारी को दुर्घटना या महामारी मानकर मृतक व्यापारी के परिजनों को 10 लाख रुपये का बीमा दिया जाए. यह उनकी सरकार से मांग है.
क्योंकि जब परिवार का मुखिया चला जाता है. तो उसके दर्द को कोई नहीं समझ सकता और ना ही उसकी भरपाई की जा सकती है. ऐसे में मृतक के परिजनों को सरकार आर्थिक मदद देकर उनके आंसू पहुंचने का काम करें.