दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बत्तख बनी बहाना, 'मौत के तालाब' ने लील ली 3 मासूमों की जिंदगी - 3 Children

गाजियाबाद में 3 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. लोनी थाना क्षेत्र के टीला इलाके में भारत सिटी के पीछे एक बड़ा तालाब है, जिसमें डूबने से ये हादसा हुआ.

तालाब में डूबकर 3 मासूमों की मौत

By

Published : Jun 28, 2019, 1:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 3 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. लोनी थाना क्षेत्र के टीला इलाके में भारत सिटी के पीछे एक बड़ा तालाब है, जिसमें डूबने से ये हादसा हुआ.

तालाब में डूबने से 3 मासूमों की मौत

इस तालाब पर 3 बच्चे खेलने के लिए गए थे. वहां उन्होंने देखा कि तालाब में एक बत्तख घूम रही है. बत्तख को पकड़ने के लिए बच्चे तालाब में उतर गए. तालाब में पानी गहरा था, जिससे बच्चे पानी में डूब गए.

तालाब में डूबकर मौत
शाम को परिजनों ने बच्चों को ढूंढना शुरू किया. ढूंढते-ढूंढते परिजनों को पता चला कि बच्चे तालाब की तरफ गए हैं. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और खोज खबर के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया. तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच बताई जा रही है. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details