दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आधुनिक सुविधाओं से लेस हुआ डासना जेल का अस्पताल

कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए गाजियाबाद की डासना जेल के अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं. इसमें कोशिश यही रहेगी कि किसी बाहरी अस्पताल में इमरजेंसी स्थिति में किसी भी मरीज को ना ले जाना पड़े.

Dasna Jail hospital is equipped with modern facilities in ghaziabad
आधुनिक सुविधाओं से लेस डासना जेल अस्पताल

By

Published : Apr 9, 2020, 5:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए गाजियाबाद की डासना जेल के अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं. यहां पर 3 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. इसके अलावा इमरजेंसी के लिए दो बेड की व्यवस्था भी की गई है.

आधुनिक सुविधाओं से लेस डासना जेल अस्पताल

बता दें कि कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद की डासना जेल में सैनिटाइजिंग टनल की भी शुरुआत की गई थी. जेल अस्पताल में आज मल्टी पैरा मॉनिटर लगाए गए और जेल में मेडिकल स्टाफ को पीपीई सूट भी उपलब्ध करवाए गए.

मल्टी पैरा मॉनिटर होंगे मददगार

जेल में मल्टी पैरा मॉनिटर लगाने का मतलब यही है कि किसी भी इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए जेल का अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. कोशिश यही रहेगी कि किसी बाहरी अस्पताल में इमरजेंसी स्थिति में किसी भी मरीज को ना ले जाना पड़े.

जेल में इस आधुनिक हॉस्पिटल की व्यवस्था के बाद कैदियों में भी काफी संतुष्टि देखी गई क्योंकि कैदी भी पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि जेल में उन्हें उपचार के लिए व्यवस्था की गई है.

जेल में कोरोना का खतरा ना के बराबर

जेल में बनाई गई सैनिटाइजिंग टनल में से होकर ही जेल का स्टाफ सुबह जेल के भीतर जाता है. जेल में कैदियों को भी कई बार इस टनल के भीतर से गुजारा जाता है जिससे पूरी तरह से कैदी सैनिटाइज हो जाते हैं.

इस तरह की व्यवस्था से यह कहा जा सकता है कि जेल में कोरोना का खतरा ना के बराबर है. क्योंकि सभी तरह का एहतियात यहां रखा जा रहा है. जेल में पर्सनल प्रोटेक्शन सूट भी मेडिकल स्टाफ को उपलब्ध करवा दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details