नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए गाजियाबाद की डासना जेल के अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं. यहां पर 3 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. इसके अलावा इमरजेंसी के लिए दो बेड की व्यवस्था भी की गई है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद की डासना जेल में सैनिटाइजिंग टनल की भी शुरुआत की गई थी. जेल अस्पताल में आज मल्टी पैरा मॉनिटर लगाए गए और जेल में मेडिकल स्टाफ को पीपीई सूट भी उपलब्ध करवाए गए.
मल्टी पैरा मॉनिटर होंगे मददगार
जेल में मल्टी पैरा मॉनिटर लगाने का मतलब यही है कि किसी भी इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए जेल का अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. कोशिश यही रहेगी कि किसी बाहरी अस्पताल में इमरजेंसी स्थिति में किसी भी मरीज को ना ले जाना पड़े.