दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: दामिनी चौधरी ने इंटरमीडिएट में 98.6% मार्क्स लाकर किया शहर टॉप - सीबीएसई टॉपर

इस बार CBSE 12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद मुरादनगर में खुशी का माहौल हो गया. क्योंकि हाईवे स्थित हेरिटेज एकेडमी की कला वर्ग की मुरादनगर निवासी छात्रा दामिनी चौधरी ने 98.6% मार्क्स से पास होकर शहर टॉप किया है.

Damini Chaudhary of Muradnagar topped city by bringing 98.6% marks in Intermediate
दामिनी चौधरी मुरादनगर इंटरमीडिएट परीक्षा सीबीएसई टॉपर सीबीएसई रिजल्ट

By

Published : Jul 15, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर निवासी दामिनी चौधरी ने CBSE इंटरमीडिएट में आर्ट्स स्ट्रीम (कला वर्ग) से 98.6% मार्क्स से पास होकर शहर टॉप किया है. जिसके बाद दामिनी के घर परिवार और मुरादनगर में खुशी का माहौल है.

'IAS बनना चाहती हैं दामिनी'



ईटीवी भारत को आर्ट्स स्ट्रीम में 98.6% मार्क्स से पास होने वाली टॉपर दामिनी चौधरी ने बताया कि इतने अच्छे मार्क्स से पास होने के लिए उन्होंने टाइम टेबल बनाया हुआ था. जिसमें वह 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं. उन्होंने बताया कि वह हमेशा NCERT की किताबें ही पढ़ती थी, क्योंकि वह नोट्स से नहीं पढ़ पाती थीं. इसीलिए वह जूनियर छात्रों को यही सुझाव देना चाहती हैं कि बेहतर मार्क्स लाने के लिए NCERT से ही पढ़ाई करें.


'IAS बनना चाहती हैं दामिनी'

दामिनी चौधरी ने इस कामयाबी के पीछे अपने माता-पिता और अभिभावकों को बताया है. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा मोटिवेट किया है. इसीलिए वह टॉप कर पाईं और वह अब बहुत खुश हैं.

अपने परिवार के साथ दामिनी चौधरी

दामिनी की मां सरिता चौधरी टीचर हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही आईएएस बनना चाहती थी. इसीलिए वह अपनी बेटी को समझाती थीं कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए ज्यादा मेहनत और ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ेगी. इसी को लेकर उन्होंने अपनी बेटी को ज्यादा टाइम और भरपूर सहयोग किया.

इसके साथ ही सरिता चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी हमेशा सोशल मीडिया से दूर रही और अब बेटी के टॉप करने से वह बहुत खुश हैं, क्योंकि उनकी बेटी घर परिवार की उम्मीदों पर खरी उतरी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details