दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ट्विन टावर की बर्बादी देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़, देखें तस्वीर - नोएडा सेक्टर 93 में सुपरटेक

रविवार को नोएडा का ट्विन टावर मिट्टी में मिल गया. ट्विन टावर को धराशाई होते देखने के लिए लोगों की भीड़ टूट पड़ी थी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

लोगों की उमड़ी भीड़
लोगों की उमड़ी भीड़

By

Published : Aug 28, 2022, 8:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बने ट्विन टावर को रविवार को गिरा दिया गया. टावर के ध्वस्तीकण से पहले प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली थी. प्रतिबंधित क्षेत्र से आम लोगों को दूर रहने को कहा गया था, लेकिन ट्विन टावर को गिरता देखने के लिए आम लोगों का हुजूम तमाम प्रतिबंधों को धता बता गया. आलम यह रहा कि भारी संख्या में लोग ट्विन टावर को गिरते देखने के लिए इकट्ठा हो गए. इस दौरान पुलिस को भीड़ हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

नोएडा सेक्टर 93 में सुपरटेक द्वारा बनाए गए ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए रविवार दोपहर 2:30 का समय निश्चित किया गया था. इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्था करते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र से लोगों को बाहर रखा. साथ ही आसपास के रोड व एक्सप्रेस-वे को भी टावरों के ध्वस्त होने से कुछ समय पहले रोक दिया गया. टावर ध्वस्त होते हुए देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोग भारी संख्या में टावरों के नजदीक प्रतिबंधित क्षेत्र में आने लगे, जिसके बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाला.

लोगों की उमड़ी भीड़

नोएडा में ट्विन टावर को ध्वस्त होते हुए देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ा. लोग भारी संख्या में आसपास की इमारतों और पार्कों में जमा हो गए. टावरों को ध्वस्त होने का वीडियो लोगों ने बनाया. इस दौरान कुछ लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में भी आने लगे, जिसके बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए आम लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर किया. साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details