दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अफवाहों से लोग परेशान, देर रात तक सब्जी मार्केट में रही भीड़

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में देर रात तक लोगों की भीड़ सब्जी लेने के लिए उमड़ी हुई थी. दरअसल यह सब कुछ अफवाहों के कारण हुआ था.

Crowd in vegetable market at ghaziabad
गाजियाबाद में उड़ रही अफवाहें

By

Published : Mar 20, 2020, 10:31 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में देर रात तक लोगों की भीड़ सब्जी लेने के लिए उमड़ी हुई थी. लोगों का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में कहीं सब्जी के दामों में इजाफा ना हो जाए.

गाजियाबाद में उड़ रही अफवाहें

इसलिए अभी से पूरे हफ्ते की सब्जी खरीदने के लिए पहुंच गए हैं. इस तरह उमड़ी भीड़ की वजह से डिमांड बढ़ गई और सब्जी के दामों में भी इजाफा देखा गया. पहली बार ऐसा हुआ कि आधी रात के बाद तक भी लोग सब्जी खरीदते हुए देखे गए. प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.

कालाबाजारी करने वालों पर नजर

प्रशासन को यह भी जानकारी मिली है कि लोगों ने डर की वजह से राशन भी स्टॉक करना शुरू कर दिया है. इस बीच प्रशासन इस बात पर भी ध्यान दे रहा है कि कहीं जमाखोर इस सिचुएशन का फायदा तो उठाने में नहीं लगे हैं.

इसलिए कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन की सीधी नजर है और कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. अगर कोई भी इस स्थिति का गलत फायदा उठाते हुए जमाखोरी और कालाबाजारी का प्रयास करेगा, तो उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

बीते 2 दिनों में देखा गया है कि गाजियाबाद में परचून की दुकानों से लेकर आटा चक्की तक लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि प्रशासन के कड़े रुख की वजह से सब कुछ सामान्य रेट पर ही मिल रहा है.

अफवाहों से बचें

सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर है. अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ने कहा है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.स्थिति जल्द पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी। प्रशासन कह रहा है कि डरने की जरूरत नहीं है. बस सावधानियां बनाए रखें।सब्ज़ी या अन्य सामान के रेट कंट्रोल रखने के लिए प्रशासन की टीम काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details