नई दिल्ली/गाजियाबाद:पार्षद वेदपाल के निजी गनर की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक पंकज बम्हेटा पार्षद वेदपाल का निजी सुरक्षाकर्मी बताया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
गाजियाबाद:पार्षद वेदपाल के निजी गनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - ghaziabad latest news
गाजियाबाद के एक पार्षद के निजी गनर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पार्षद के परिवार ने दी सूचना
बता दें कि पार्षद के परिवार ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि पंकज को गोली लग गई है. वेदपाल के परिवार ने पुलिस को बताया है कि पंकज ने दूसरे सरकारी गनर की कार्बाइन से छेड़छाड़ की थी और उसी दौरान गोली चल गई. वहीं मृतक पंकज के परिवार ने पंकज की हत्या का आरोप लगाया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
'साथी गनर से हुआ था झगड़ा'
मृतक के भाई राजेश ने बताया कि पंकज ने कुछ दिन पहले फोन करके बताया था कि साथी गनर से उसका झगड़ा हो गया है. उसने अपनी पत्नी को ये भी बताया था कि वो वापस घर आ रहा है. पंकज मूल रूप से एटा जिले का रहने वाला था.