नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 पहुंच गई है. गाजियाबाद के इस्लाम नगर की रहने वाली एक प्रेग्नेंट महिला को नंद ग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला की डिलीवरी हुई. इस बीच महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म इसके बाद महिला को संजय नगर के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. महिला के परिवार वालों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. महिला के घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और घर के साथ-साथ इलाके को भी सैनिटाइज किया.
बच्चे और महिला रहेंगे एक साथ
बच्चा और महिला दोनों सुरक्षित हैं. दोनों को संजय नगर स्थित सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. वहां पर महिला और बच्चा एक साथ रहेंगे. कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के रखरखाव के लिए सरकारी अस्पताल की तरफ से दावा किया गया है कि उन्हें L2 कैटेगरी के वार्ड में रखा जाएगा. जहां पर कोरोना के उपचार संबंधित सभी जरूरी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर के साथ-साथ इलाके को भी सैनिटाइज किया महिला को मिलाकर कुल मामले 30 इस्लाम नगर की रहने वाली प्रेग्नेंट महिला को मिलाकर गाजियाबाद में कोरोना वायरस मामले अब 30 हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इनमें से 7 लोग ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में अगर संख्या की बात करें तो यह 23 मानी जा सकती है.