दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले दो लोगों पर FIR दर्ज

गाजियाबाद में कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोपियों की पहचान आशीष और सुधांशु के रूप में की गई है.

Corona virus
अफवाह फैलाने वाले दो गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2020, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैलाई गई कि लोनी इलाके में कोरोना का संक्रमण फैल गया है इसलिए उस इलाके में न जाएं. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की.

अफवाह फैलाने वाले दो गिरफ्तार

धारा 188 के तहत मामला दर्ज

सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को चिन्हित किया, जिनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान आशीष और सुधांशु के रूप में की गई है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि सोमवार को भी पुलिस की हेल्पलाइन पर झूठी कॉल की गई थी, जिसमें कहा गया था कि राशन खत्म हो गया. लेकिन मौके पर पहुंचने पर पता चला कि घर में राशन है.

'आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई'

पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करने के अलावा ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी, जो अफवाह फैलाने या झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं. इस स्थिति में सतर्क और सावधान रहकर देश हित में काम करने की जरूरत है. सभी से अपील है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, और किसी भी पोस्ट को सोशल मीडिया पर बगैर जाने शेयर न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details