नई दिल्ली/गाजियाबाद:कांग्रेस की स्थिति देश भर में किसी से छिपी नहीं है. गाजियाबाद में भी कांग्रेस बहुत बुरे दौर से गुजर रही है. जमीनी स्तर पर संगठन की बात की जाए तो वह न के बराबर है और इसका श्रेय भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जाता है. जिन्होंने गुटबाजी के अलावा संगठन के लिए और कुछ नहीं किया.
वरिष्ठ नेताओं ने उठाए थे सवाल
बात करें इस साल के लोकसभा चुनाव की तो गुटबाजी के कारण ही प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान कई वरिष्ठ नेता गायब दिखे. जिसके बाद लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए दिल्ली में आयोजित बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद उभर कर सामने आया.
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने ही टिकट की कालाबाजारी पर जिले के वरिष्ठ नेताओं ने सवाल भी उठाया था. कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष के बीच का मतभेद भी किसी से छिपा नहीं है. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर ही दोनों नेताओं के बीच हाथापाई भी हुई थी जिसे कार्यकर्ताओं ने शांत कराया था.