दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: PPE किट पहनकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं सफाई कर्मी - भारत में कोरोनो वायरस

सफाई कर्मी नितिन ने बताया कि वह पीपीई किट मिलने के बाद से काफी खुश हैं और अब वह अपने काम को बिना किसी डर के कर रहे हैं. पीपीई किट मिलने से पहले काम करते समय उनको कोरोना संक्रमित होने का डर बना रहता था. लेकिन अब पीपीई किट मिलने के बाद से वह राहत महसूस कर रहे हैं.

Cleaning workers feel safe wearing PPE kits in ghaziabad during the corona
स्पेशल

By

Published : Apr 27, 2020, 7:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सील की गई कॉलोनियों में काम करने वाले सफाई कर्मियों को मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने पीपीई किट उपलब्ध कराई थी. जिसे पहनकर वह अब हॉटस्पॉट क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. आखिर पीपीई किट के मिलने के बाद हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में काम कर रहे सफाई कर्मी खुद को तो कितना सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसको लेकर सफाई कर्मी से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत...

पीपीई किट पहनकर सफाई कर्मी खुद को कर रहे हैं सुरक्षित महसूस


सफाईकर्मी नितिन ने बताया कि वह पीपीई किट मिलने के बाद से काफी खुश हैं और अब वह अपने काम को बिना किसी डर के कर रहे हैं. पीपीई किट मिलने से पहले काम करते समय उनको कोरोना संक्रमित होने का डर बना रहता था. लेकिन अब पीपीई किट मिलने के बाद से वह राहत महसूस कर रहे हैं.


'घर परिवार को लगता था डर'

सफाई कर्मी ने ईटीवी भारत को बताया कि पीपीई किट मिलने का श्रेय मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान और चेयरमैन को देते हैं. जिन्होंने मुरादनगर नगरपालिका परिषद के सफाई कर्मियों का इतना ध्यान रखा. इसके साथ ही उन्होंने बताया बिना किट के काम करते समय उनके घर परिवार को भी डर बना रहता था, लेकिन अब पीपीई किट मिलने के बाद वह भी संतुष्ट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details