नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद के राजेंद्र नगर से अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इलाके में एक 6 महीने के बच्चे का अपहरण हो गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
जानकारी के मुताबिक इस वारदात के एक महिला और पुरूष ने मिलकर अंजाम दिया. दोनों संदिग्ध मोटरसाईकिल में जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
राजेंद्र नगर में हुई वारदात
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर का है. ई रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति ने अपने 6 महीने के गुमशुदा बेटे की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में अब अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है क्योंकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है.