दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अपहरण का लाइव वीडियो, दिन-दहाड़े बच्चे को ले उड़े बदमाश

बच्चे के अपहरण की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक महिला और पुरूष बच्चे को बाइक में बैठाकर ले जा रहे हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

बच्चे का अपहरण

By

Published : Mar 28, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद के राजेंद्र नगर से अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इलाके में एक 6 महीने के बच्चे का अपहरण हो गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

बच्चे का अपहरण

जानकारी के मुताबिक इस वारदात के एक महिला और पुरूष ने मिलकर अंजाम दिया. दोनों संदिग्ध मोटरसाईकिल में जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

राजेंद्र नगर में हुई वारदात
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर का है. ई रिक्शा चलाने वाले व्यक्ति ने अपने 6 महीने के गुमशुदा बेटे की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में अब अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है क्योंकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है.

अपहर्त बच्चा

पुलिस जांच में जुट गई है
सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक सवार महिला और पुरुष बच्चे को लेकर जा रहे हैं. पुलिस को शक है कि मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ हो सकता है. बच्चों की तस्करी करने वाला गैंग इसमें शामिल हो सकता है.

मामले में अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है. वीडियो को तमाम जगहों पर सर्कुलेट किया जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान हो पाए.

सता रहा अनहोनी का डर
एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है और हर तरह से कोशिश की जा रही है कि बच्चा वापस मिल जाए. इधर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें बच्चे के साथ किसी अनहोनी का डर भी सता रहा है.

Last Updated : Mar 28, 2019, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details