दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चमत्कारः एलिवेटेड रोड पर पलटी कार, बाल-बाल बचे दोनों सवार - car accident in ghaziabad

गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें दो लोग सवार थे और उन्हें घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एलिवेटेड रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त
एलिवेटेड रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Aug 1, 2022, 3:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःएक कहावत है'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई'. ऐसा ही नजारा दिखा गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर. दरअसल एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ पलट गई. कार दिल्ली जा रही थी और उसमें दो लोग सवार थे, लेकिन दोनों कार सवार को बस हल्की चोटें आई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार राजनगर एक्सटेंशन होते हुए एलिवेटेड रोड पर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटा थी. अचानक गाड़ी का टायर एक डिवाइडर से टच हो गया. टच होते ही गाड़ी पूरी तरह से पलट गई और कई बार पलटते हुए रोड के दूसरे वाले हिस्से में पहुंच गई. लोगों ने वहां पर तेज आवाज भी सुनी. इस दौरान बाकी की गाड़ियों ने भी तेज रफ्तार में ब्रेक लगाई. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि गाड़ी पूरी तरह हो डैमेज गई.

ये भी पढ़ेंः संजय अरोड़ा ने संभाली दिल्ली पुलिस की कमान, लिया कमिश्नर का चार्ज
दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़नेवाला यह रोड काफी व्यस्ततम माना जाता है. ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जा रही है कि कहीं वह नशे में तो नहीं था. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details