नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी इलाके के नेशनल हाईवे 24 से बरेली जा रही बस डिवाइडर से पलट गई. हादसे के वक्त बस में करीब 20 सवारियां मौजूद थी, जिनमें से 3 महिलाओं को गंभीर चोटें लगी हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल में एडमिट कराया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. कल से लगातार हो रही बारिश की वजह से भी रोड पर वाहन चालकों को दिक्कत आ रही है.
गाज़ियाबाद: डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, 3 महिलाएं घायल
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में बस पलटने से 3 महिलाएं घायल हो गयीं. बस बरेली जा रही थी. 20 लोग बस में सवार थे.
डिवाइडर से टकराकर पलटी बरेली जा रही बस
बताया जा रहा है, कि प्राइवेट बस आनंद विहार से बरेली जा रही थी, जो हादसे का शिकार हो गई. यात्रियों को अचानक तेज झटके के साथ इस बात का अंदेशा हुआ, कि बस पलट गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक डिवाइडर से टकराकर बस पलटी. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित हैं और बाकी की सवारी अभी सुरक्षित हैं. गनीमत यह रही कि पीछे से कोई तेज रफ्तार गाड़ी नहीं आ रही थी, जिस कारण हादसा गंभीर होने से बच गया.