दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता, थाने पहुंची शिकायत - गाजियाबाद के लोनी में बीजेपी

गाजियाबाद के लोनी में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दौरा निरस्त होने के चलते कार्यकर्ताओं का एक पक्ष नाराज हो गया था.

BJP workers
बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Apr 1, 2021, 4:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः लोनी इलाके में बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. मामला ट्रोनिका सिटी में मंडोला इलाके का है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. नारेबाजी के दौरान ही कार्यकर्ताओं का एक पक्ष दूसरे पक्ष से मारपीट पर आमादा हो जाता है.

आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के कार्यक्रम निरस्त होने से नाराज थे कार्यकर्ता
दरअसल, लोनी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दौरा था. उन्हें मंडोला गांव भी जाना था, लेकिन वो मंडोला गांव नहीं पहुंच पाए, क्योंकि यूपी में आचार संहिता की घोषणा हो चुकी थी. इसलिए कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. मंडोला में पहले से, जो कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे. उन्हें इस बात की जानकारी देने के लिए नंदकिशोर गुर्जर पहुंच गए. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ युवक भड़क गए और नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं का पक्ष गुस्से में आ गया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसके बाद थाने में शिकायत भी दी गई है, जो युवक घायल हुए हैं, उन्होंने शिकायत दी है. उनका आरोप है कि विधायक के मंच पर जाने को लेकर विवाद हुआ था.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः मोदी शुगर मिल ने किसानों के गन्ना भुगतान के लिए जारी किए 30 करोड़ रुपये

बीजेपी विधायक का आरोपों से इनकार
वहीं, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सभी तरह के आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि कार्यक्रम निरस्त हो गया था, जिसकी वजह से लोगों को गुस्सा आया था, लेकिन वह शांत हो गए. बाद में पता चला कि आम लोगों की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details