नई दिल्ली/गाजियाबाद: 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. कन्याकुमारी से कश्मीर तक भगवान राम की पूजा की जा रही है. भगवान राम को लोग मर्यादा पुरुषोत्तम मानते हैं.
बीजेपी के कार्यकर्ता उत्साहित
नई दिल्ली/गाजियाबाद: 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. कन्याकुमारी से कश्मीर तक भगवान राम की पूजा की जा रही है. भगवान राम को लोग मर्यादा पुरुषोत्तम मानते हैं.
बीजेपी के कार्यकर्ता उत्साहित
इस मुद्दे पर बात करते हुए भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया बहुत लंबे समय से लोगों को इस क्षण की प्रतीक्षा थी और कई सौ सालों से संघर्ष चल रहा था. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में राम मंदिर निर्माण को लेकर बहुत उत्साह है.
एक लाख दीपक बांटे
उन्होंने बताया कि भाजपा के महानगर संगठन द्वारा महानगर में एक लाख से अधिक दीपक राम भक्तों को बांटे गए हैं. प्रकाश उत्सव को और भी बेहतर बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने गली-गली जाकर दीपक और बाती बांटे. उन्होंने यह आग्रह किया कि उस अलौकिक क्षण को महसूस करते हुए आगामी 5 अगस्त को लोग भी बढ़-चढ़कर इस में अपना सहयोग दें और एक दीपक अपने घर में जरूर जलाएं.