दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में बीजेपी नेता ने बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारे के लिए मांगी ये सजा

गाजियाबाद बीजेपी के लोनी निवर्तमान विधायक नंदकिशोर गुर्जर असदुद्दीन ओवैसी के बारे में कहा, कि ओवैसी को दिल्ली में भी नहीं घुसने देंगे. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर कर्नाटक में हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कैंडल मार्च निकालने के लिए सड़क पर उतरे थे.

ा

By

Published : Feb 22, 2022, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद बीजेपी के लोनी निवर्तमान विधायक नंदकिशोर गुर्जर असदुद्दीन ओवैसी के बारे में कहा, कि ओवैसी को दिल्ली में भी नहीं घुसने देंगे. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर कर्नाटक में हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कैंडल मार्च निकालने के लिए सड़क पर उतरे थे. उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहे. इस दौरान नंदकिशोर गुर्जर ने समाजवादी पार्टी को आतंकियों की पार्टी करार दे दिया.

बता दें कि कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में देश भर में राजनीति गर्मा रही है. इस बीच चौथे चरण के चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां इस मामले को बड़ा मुद्दा बना रही है. बीजेपी इस मामले में जमकर विपक्ष पर आक्रामक हो रही है. इसी कड़ी में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के विराध में लोनी में कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी. आरोपियों को फांसी देने की मांग इस कैंडल मार्च में की गई. उन्होंने ओवैसी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.

लाेनी में कैंडल मार्च.
कैंडल मार्च में शामिल लाेग.
लाेनी में कैंडल मार्च.

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में छह माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर काराेबारी के घर से लूटी 15 लाख की संपत्ति


बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने समाजवादी पार्टी को आतंकवादियों की पार्टी बताया,तो कहीं कर्नाटक मामले में आए ओवैसी के बयान को लेकर भाषा की मर्यादा भूल गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी ओवैसी को एंट्री नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व में ओवैसी को लोनी भी नहीं आने दिया गया था. अपने बयानों को लेकर लगातार बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर 5 सालों तक चर्चा में बने रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details