दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः बढ़ती वाहन चोरी से लोग परेशान, घर के बाहर से हुई बाइक चोरी - गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद में बाइक चोरी की एक बाद एक वारदातों ने लोगों की नीदें हराम कर रखी हैं. ताजा मामला लोनी से जुड़ा है, जहां बाइक चोरों ने एक वारदात को अंजाम दिया. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

bike theft outside the house in ghaziabad
गाजियाबाद बाइक चोरी

By

Published : Jul 26, 2020, 3:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में वाहन चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला लोनी इलाके में सामने आया है. जहां पर बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं गाजियाबाद पुलिस इन वारदातों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

मामला लोनी इलाके में अशोक विहार 25 फुटा रोड का है. जहां से ये सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक आदमी बाइक चला कर ले जा रहा है और उसके पीछे दूसरा दौड़ रहा है. दरअसल ये दोनों ही बाइक चोर हैं, जो इलाके में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी करके ले गए. चोरों का अब तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है.

बढ़ती वाहन चोरी से लोग परेशान

बढ़ती वाहन चोरियों की वजह से गाजियाबाद के लोग काफी परेशान हैं. हाल ये है कि चोर अब दिनदहाड़े भी वारदात को अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहे हैं. वहीं पीड़ित का कहना है कि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बाइक बरामद करने की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details