दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद से पकड़े गए बालाजी मंदिर के लुटेरे, महिलाओं को बनाते थे निशाना - theft

गाजियाबाद के कविनगर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. मुख्य रूप से ये लुटेरे राजस्थान के बालाजी मंदिर में लूटपाट किया करते थे. मंदिर में यह महिलाओं को ही निशाना बनाया करते थे.

पकड़े गए बालाजी मंदिर के लुटेरे

By

Published : Jun 6, 2019, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजस्थान के बालाजी मंदिर में महिलाओं के लिए खौफ का पर्याय बन चुके गिरोह का गाजियाबाद में भंडाफोड़ किया गया है. मुख्य रूप से यह गिरोह बालाजी मंदिर में ही लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.

पुलिस ने इनके पास से लूट के 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि उमेश और प्रदीप नाम के यह बदमाश एनसीआर में भी लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.

पकड़े गए बालाजी मंदिर के लुटेरे

मंदिर मे करते थे लूटपाट
मंदिर में लूटपाट करने का यह तरीका चौंकाने वाला है. यह पूजा-अर्चना के बहाने मंदिर में दाखिल होते थे और मौका देखते ही महिलाओं से मोबाइल फोन लूट लिया करते थे. राजस्थान पुलिस बहुत समय से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी.

हाल ही में ये बदमाश राजस्थान से भागकर गाजियाबाद में रहने लगे थे और गाजियाबाद में भी लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस का दावा है कि राजस्थान के बालाजी मंदिर में अब महिलाओं से लूटपाट नहीं होगी क्योंकि मुख्य रूप से ये ही बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details