नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी में बिजली बिल की वसूली के लिए गए कर्मचारी पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिजली कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद अब पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन
उपखण्ड अधिकारी पर किया था हमला
बता दें कि लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित अगरौला गांव में शनिवार को बिजली विभाग द्वारा राजस्व संग्रह के लिए कैंप लगाया गया था. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी डोर टू डोर कैंपेन भी चला रहे थे. साथ ही बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाने का काम चल रहा था. इसी दौरान हथियारबंद लोगों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया और उपखंड अधिकारी को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया.
विद्युतकर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
उपखंड अधिकारी पर हमले के विरोध में बिजली विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही ये भी कहा कि जब तक हमें पूरी सुरक्षा नहीं दी जाती, विरोध जारी रहेगा.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर विश्वंभर, गज्जी बंसल, सत्येंद्र, मनोज, प्रवीण समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी रमेश चंद्र राणा ने बताया कि मारपीट के आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.