नई दिल्ली/गाजियाबाद : गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में आशु उर्फ मिर्ची गैंग का नाम सामने आ रहा है. मिर्ची गैंग के सरगना और 2 लाख के इनामी बदमाश आशु जाट का घर गाजियाबाद के मसूरी इलाके में है. ईटीवी भारत खूंखार आशु जाट के घर भी पहुंच गया. आइए आपको बताते हैं इस खबर से जुड़ी एक-एक बात.
2 हज़ार रुपये के लिए भी मार देता है गोली
आशु इतना बेरहम बदमाश है कि वह 2 हज़ार रुपये की लूट के लिए गोली चलाने से नहीं चूकता है. आशु कार्य क्षेत्र गाजियाबाद का थाना कवि नगर और मसूरी रहा है. यही नहीं, आशु की नोएडा और हापुड़ में अपराध की एक लंबी फेहरिस्त है. कुछ दिन पहले आशु और उसके परिवार और ससुराल वालों ने मिलकर हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में बीजेपी नेता की हत्या कर दी थी. इस मामले में आशु की भाभी, सास, ससुर, साला और मां जेल में है. आशु के बारे में कहा जाता है कि जहां की पुलिस उसके और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई करती है, वहां और बढ़ चढ़कर वारदात को अंजाम देता है.
2009 में बनाया गैंग
आशु का आपराधिक इतिहास पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2009 में शुरू हुआ था. इस दौरान अपने बड़े भाई गोलू के साथ मिलकर उसने गैंग बनाया था. यह गैंग मिर्ची के नाम से प्रसिद्ध हुआ था. यह लोग पेट्रोल पंप और सेल्समेन की आंखों में मिर्ची डालकर लूट किया करते थे. पुलिस सूत्र बताते हैं जब गाजियाबाद और हापुड़ में पुलिस का दबाव पड़ा तो आशु, नोएडा में गौर सिटी जाकर रहने लगा. पुलिस सूत्रों की मानें तो एक बार गौर सिटी के पास आशु अपनी पत्नी के साथ जा रहा था और उसका पुलिस से आमना सामना भी हुआ था, लेकिन वो बच कर फरार हो गया था.