दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आर्मी जवान की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस - लेह लद्दाख

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में संदिग्ध हालत में गोली लगने से आर्मी के जवान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आर्मी में तैनात जवान अंकित अपने पास मौजूद हथियार को साफ कर रहे थे. उसी दौरान गोली चल गई जिससे मौके पर ही अंकित की मौत हो गई.

Army jawan dies in Ghaziabad under suspicious condition
आर्मी जवान की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत

By

Published : Oct 7, 2020, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में संदिग्ध हालत में गोली लगने से आर्मी के जवान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आर्मी में तैनात जवान अंकित अपने पास मौजूद हथियार को साफ कर रहे थे. उसी दौरान गोली चल गई जिससे मौके पर ही अंकित की मौत हो गई. मूल रूप से अंकित मेरठ के रहने वाले थे और छुट्टी के दौरान मुरादनगर के ढिंडार गांव स्थित अपने ससुराल में आए हुए थे. ससुराल में ही बीती रात अंकित की बेटी का जन्मदिन मनाया गया था. पर बेटी के जन्मदिन के अगले दिन ही पिता अंकित कि इस तरह मौत हो जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा था. पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

आर्मी जवान की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत
लद्दाख में थी तैनातीअंकित के दादा मान सिंह का कहना है कि अंकित की तैनाती लेह लद्दाख में थी. बेटी के जन्मदिन के सिलसिले में ही अंकित अपने घर आए थे और अपने ससुराल में बेटी का जन्मदिन मनाने गए थे. अंकित की मौत की जानकारी उनके ससुराल वालों से ही पुलिस और अंकित के परिवार को मिली है. परिवार को खबर मिली है कि बीती रात घर में जन्मदिन पार्टी के दौरान हवाई फायरिंग की आवाजें आई थी. माना जा रहा है कि हथियार की जब सफाई की जा रही थी तब अंकित के पेट में गोली लग गई.हथियार के विषय में जानकारी जुटा रही पुलिसजिस हथियार से गोली चली है उसके विषय में जानकारी जुटाई जा रही है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हथियार लाइसेंसी था या नहीं. इस वजह से यह गुत्थी काफी ज्यादा उलझ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी काफी कुछ साफ होने की उम्मीद है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि एक्सीडेंटल फायर हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details