दिल्ली

delhi

गाजियाबाद में नहीं थम रहा प्रदूषण का कहर, 'गंभीर' श्रेणी में AQI

By

Published : Nov 6, 2020, 1:19 PM IST

गाजियाबाद में भी प्रदूषण का साया मंडरा रहा है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एकयूआई) 425 रहा, जो 'गंभीर श्रेणी' में आता है.

air quality pollution update in ghaziabad
गाजियाबाद में प्रदूषण

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी प्रदूषण का साया मंडरा रहा है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एकयूआई) 425 रहा, जो 'गंभीर श्रेणी' आता है. दिल्ली एनसीआर में गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद में नहीं थम रहा प्रदूषण का कहर
गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 441 दर्ज किया गया है. लोनी में जिला प्रशासन द्वारा लगाता प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नही मिल रही है.
गाजियाबाद में AQI
एक नज़र गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:
  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 435
  • वसुंधरा, गाजियाबाद: 396
  • संजय नगर, गाजियाबाद: 428
  • लोनी, गाजियाबाद: 441

    विशेषज्ञों की माने तो दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. विजय कई सालों से देखने को मिला है कि अक्टूबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने पहरा जमाना शुरू कर देता है. आंकड़ों के अनुसार आज गाज़ियाबाद दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर है.

    एक नज़र एनसीआर के प्रदूषण स्तर पर:
  • गाज़ियाबाद: 425
  • दिल्ली: 397
  • ग्रेटर नोएडा: 401
  • नोएडा: 394
  • गुरूग्राम: 383

एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details