नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के पॉश इलाके कवि नगर में एक अधिवक्ता की लाश घर में गोली लगी अवस्था में मिली है. अधिवक्ता की पहचान आशीष त्यागी (27) के रूप में हुई है. यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है. शव के पास में ही पिस्टल भी बरामद हुई. पुलिस का कहना है कि जो पिस्टल मिली है वह मृतक के पिता की लाइसेंसी पिस्टल है. फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री डिवीजन (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के सेक्टर 10 में आशीष त्यागी अपने परिवार के साथ रहते हैं. हादसे के वक्त परिवार वहां मौजूद नहीं था. उनकी लाश घर में होने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशीष त्यागी के पिता राकेश त्यागी की पिस्टल भी मौके से बरामद हुई है. पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
गाजियाबादः घर में मिली अधिवक्ता की लाश, गोली लगने से हुई मौत
गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में एक अधिवक्ता का शव उनके बेडरूम से मिला है. पास ही एक लाइसेंसी पिस्टल रखा हुआ था. कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लगता है.
गाजियाबाद से अधिवक्ता का शव बरामद