नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा. इस एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा यूपी पुलिस को सौंपा गया है. इसी क्रम में हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल के शुरू होने से पहले एडीजी मेरठ जोन यहां पहुंचे और सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया.
हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे ADG मेरठ, 55 जवानों की लगी ड्यूटी
गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट का संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा. इसी को लेकर एडीजी मेरठ जोन एयरपोर्ट पर पहुंचे और सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया.
एडीजी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
गुरुवार को एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल पहुंचे. उनके साथ एसएसपी सुधीर सिंह, एसपी सिटी श्लोक कुमार और एयरपोर्ट की सुरक्षा के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए सीओ डॉ राकेश मिश्रा भी थे.
एडीजी ने एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट के साथ, लगेज स्कैनर आदि का निरीक्षण किया. साथ ही एयरपोर्ट पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की और सुरक्षा व्यवस्था के प्रति उन्हें आश्वस्त किया. बता दें कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में फिलहाल पुलिस के 55 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.