दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अगर आप Whatsapp ग्रुप एडमिन हैं तो ये ख़बर जरूर पढ़ लें, नहीं तो 'नप जाएंगे' - अयोध्या विवाद मामला

व्हाट्सएप ग्रुप पर अगर अयोध्या मामले को लेकर कोई भी अफवाह फैलाई तो कड़ी कार्रवाई होगी. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार व्हाट्सएप पर कोई भड़काऊ पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Whatsapp पर दिया भड़काऊ संदेश तो होगी कार्रवाई

By

Published : Nov 7, 2019, 1:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यदि आप व्हाट्सएप चलाते हैं और किसी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन हैं तो सतर्क हो जाइए. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार यदि किसी व्हाट्सएप ग्रुप पर कोई अफवाह फैलाता है या कोई भड़काऊ पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ और व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Whatsapp पर दिया भड़काऊ संदेश तो होगी कार्रवाई

गाजियाबाद के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि अयोध्या पर फैसला आने के बाद कोई भी माहौल खराब करने का प्रयास ना करें.

शांति बनाने की अपील की
साथ ही किसी तरह का कोई जश्न भी ना मनाया जाए. पुलिस सभी लोगों से शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील लगातार कर रही है. वहीं पुलिस इसे लेकर काफी सख्त दिखाई पड़ रही है. इस बारे में बात करने पर एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने कहा कि अन्य गतिविधियों के साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप पर भी नजर रखी जा रही है.

ग्रुप पर पुलिस की है नजर
वॉलंटियर्स को भी कहा गया है कि वो देखें कि ग्रुप पर कोई भड़काऊ संदेश न भेजे जाएं. अगर ऐसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन की होगी और संदेश भेजने वाले के साथ ही ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details