दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रेप पीड़िता का आरोप, FIR दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को छोड़ा

गाजियाबाद में शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि लंबे समय तक आरोपी ने शादी का झांसा दिया . लेकिन जब वह शादी से इनकार करने लगा तो पीड़िता ने थाने जाने की बात कही, इसके बाद आरोपी शादी करने के लिए तैयार हो गया. लेकिन अब पीड़िता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है.

accused of rape victim police released accused even after registering an FIR in ghaziabad Sihani Gate
FIR दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को छोड़ा

By

Published : Nov 23, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 12:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है. पीड़िता का आरोप है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वो 2 दिनों तक थाने में ही खड़ी रही. आरोप ये भी है कि शुरू में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और थाने से ही छोड़ दिया. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.


'पहले शादी के लिए तैयार हुआ था आरोपी'
पीड़िता का आरोप है कि लंबे समय तक आरोपी ने शादी का झांसा दिया. लेकिन जब वह शादी से इनकार करने लगा तो पीड़िता ने थाने जाने की बात कही, इसके बाद आरोपी शादी करने के लिए तैयार हो गया. लेकिन शादी से पहले ही शादी रोक दी गई. इसके बाद फिर थाने पहुंची लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई, तो काफी बेबस लाचार हो गई. पीड़िता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,जिसमें वह कह रही थी कि आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया गया है. इसलिए पुलिस अधिकारियों ने सामने आकर मामले की सफाई दी और कहा कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

मिशन शक्ति कार्यक्रम पर सवाल
उत्तर प्रदेश के सरकार के दिशा-निर्देशों पर तमाम जिलों में मिशन शक्ति चलाया जा रहा है. महिलाओं को उनके अधिकारों के विषय में अवगत कराया जा रहा है. यही नहीं महिलाओं को जगह-जगह सम्मानित भी किया जा रहा है. लेकिन गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस पर जो आरोप लगे हैं, उसे देख कर ऐसा लगता है कि गाजियाबाद पुलिस थाने में फरियाद लेकर आने वाली महिलाओं की सुनवाई तक नहीं करती है. पूरे मामले में जांच के बाद साफ हो पाएगा कि लापरवाही के स्तर पर हुई.

Last Updated : Nov 24, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details