नई दिल्ली/गाजियाबाद:विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी की जीत का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है.
गाजियाबाद में जश्न
नई दिल्ली/गाजियाबाद:विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी की जीत का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है.
गाजियाबाद में जश्न
इसी के चलते गाजियाबाद में भी आप कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली में जीत का जश्न मनाया गया. इस दौरान आप कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर नाचे और मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को दिल्ली में पार्टी की जीत की बधाइयां दी.
दिल्ली जाकर किया प्रचार
बता दें कि दिल्ली की सीमा से सटे होने के कारण गाजियाबाद में रहने वाले आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि चुनाव में प्रचार करने के लिए गाजियाबाद से कार्यकर्ता हर दिन दिल्ली जाते थे.