दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर AAP ने मनाया अधिवक्ता दिवस

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आम आदमी पार्टी की महानगर इकाई ने अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कार्यक्रम में आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए.

Advocate's Day
अधिवक्ता दिवस, Advocate's Day

By

Published : Dec 3, 2019, 9:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को गाजियाबाद के विवेकानन्द नगर में आम आदमी पार्टी की महानगर इकाई की ओर से अधिवक्ता दिवस मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने किया. वहीं, मंच संचालन की जिम्मेदारी जाने माने युवा कवि स्वदेश यादव ने किया.

आम आदमी पार्टी ने अधिवक्ता दिवस मनाया

अधिकवक्ता दिवस पर वक्ताओं ने बताया कि भारत में, 'अधिवक्ता दिवस' प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है, जो कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिवस है. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद स्वयं एक विद्वान अधिवक्ता थे. वह भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे, जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने सम्मान पत्र देकर अधिवक्ताओं को सम्मानित किया. सभाजीत सिंह जी ने कहा कि अपने चट्टान सदृश्य आदर्शों और श्रेष्ठ भारतीय मूल्यों के लिए राष्ट्र के लिए डॉ० राजेन्द्र प्रसाद सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.

वहीं, कार्यक्रम में सम्मानित किए गए अधिवक्ताओं में अक्षय आर्य, शरदेंदु शर्मा, मनोज त्यागी, एकता कुशवाहा, मुकेश आनन्द, साधना जादौन रहे. इस अवसर पर प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव, छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव सहित कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details