नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को गाजियाबाद के विवेकानन्द नगर में आम आदमी पार्टी की महानगर इकाई की ओर से अधिवक्ता दिवस मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने किया. वहीं, मंच संचालन की जिम्मेदारी जाने माने युवा कवि स्वदेश यादव ने किया.
अधिकवक्ता दिवस पर वक्ताओं ने बताया कि भारत में, 'अधिवक्ता दिवस' प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है, जो कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिवस है. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद स्वयं एक विद्वान अधिवक्ता थे. वह भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे, जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया.