नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसी के तहत विजयनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ.
गाजियाबाद: एनकाउंटर में इनामी बदमाश घायल, एक फरार - ऑपरेशन क्लीन
गाजियाबाद में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसी के चलते विजयनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. जिसमें बंटी नाम का युवक घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस दूसरे साथी को ढूंढ रही है.
चेकिंग के दौरान पुलिस पर चलाई गोली
जानकारी के मुताबिक, विजयनगर पुलिस प्रताप विहार के पास चेकिंग कर रही थी और इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रूकने को कहा. लेकिन दोनों बाइक सवार नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाब में फायर किया, जिसमें बंटी नाम का युवक घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा.
आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज
पुलिस के अनुसार, बंटी पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह शातिर अपराधी है. घायल बंटी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसके साथी की तलाश जारी है.