नई दिल्ली/गाजियाबाद: न्यूजीलैंड में रह रही फ्लोरेंस नाम की बच्ची ने गाजियाबाद में रहने वाले अपने दादाजी के लिए गायत्री मंत्र गाया और वीडियो बनाकर भेजा है. मासूम फ्लोरेंस ने इस वीडियो संदेश में कहा है कि दादा जी अपना ख्याल रखना, इस बात को भी मासूम ने कविता में बयां किया है.
न्यूजीलैंड में बैठी बच्ची ने गाजियाबाद में दादाजी को भेजा गायत्री मंत्र - ghaziabad news
न्यूजीलैंड में बैठी एक बच्ची ने गाजियाबाद में रह रहे अपने दादाजी के लिए वीडियो संदेश भेजा है. जिसमें वो गायत्री मंत्र का उच्चारण कर रही है, साथ ही उसने दादाजी के सलामती की भी दुआ की है.
न्यूजीलैंड से दादाजी की सलामती की दुआं
दरअसल मासूम फ्लोरेंस के पिता गाजियाबाद के कविनगर इलाके में रहते हैं और उसके दादाजी ने मासूम को फोन करके शुक्रिया अदा किया है. मासूम बच्ची अपने ही अंदाज में जिस तरह से कविता के जरिए संदेश दे रही है, वो इस बात को दिखा रहा है कि कैसे विदेश में बैठे भारतीयों को अपनों की फिक्र है.
कविता में दीये और थाली का भी जिक्र
फ्लोरेंस ने अपनी कविता में दीये और थाली का भी जिक्र किया है. जिससे पता चलता है कि भारत के प्रधानमंत्री की तरफ से उठाए जा रहे कदम विदेशों में भी सराहे जा रहे हैं और वहां के मासूम बच्चों पर भी सकारात्मक असर डाल रहे हैं.