नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी में रह रहे बिहार के परिवार ने अपने 5 महीने के बच्चे का वीडियो पुलिस को टैग कर ट्वीट किया है. बच्चे की पीठ में एक बड़ा फोड़ा है. जिसका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है. लेकिन लॉकडाउन के कारण उसकी एमआरआई की डेट आगे बढ़ने की वजह से परिजन काफी परेशान हैं.
फोड़ा की पीड़ा से मासूम परेशान, परिजनों ने ट्वीट कर मांगी मदद
गाजियाबाद में रह रहे एक परिवार ने ट्वीट कर अपने 5 महीने के बच्चे के लिए मदद मांगी है. परिजनों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से बच्चे की एमआरआई की डेट आगे बढ़ रही है, ऐसे में काफी परेशानी हो रही है.
अब इस वीडियो को देखने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने भी रिट्वीट कर गाजियाबाद के डीएम और पुलिस से पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है. हालांकि पुलिस ने जवाब में सिर्फ कुछ नंबर मुहैया कराए हैं, जिस पर बात करने के लिए कहा गया है. लेकिन पीड़ित परिवार से फोन पर हुई बातचीत में पता चला है कि अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.
पीड़ित परिवार लोनी के इंद्रपुरी इलाके में रहता है. परिवार का कहना है कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और यहां पर नौकरी करते थे. लॉकडाउन से पहले मासूम का इलाज भी करा रहे थे और दिल्ली के अस्पताल में लगातार तारीख मिलती थी. इस बार एमआरआई के लिए तारीख मिली थी लेकिन उससे पहले ही लॉकडाउन हो गया और अब बच्चा दर्द से तड़प रहा है. ऐसे में मदद की दरकार है.