दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में कोरोना के 559 नए मामले आए सामने, 12 की मौत

गाजियाबाद में पिछले 24 घंटों में कोराना के पांच से अधिक मामले सामने आये हैं. वहीं, अब तक 37, 479 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 12 संक्रमितों की मौत हुई है.

corona
कोरोना

By

Published : Apr 28, 2021, 6:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5,467 पहुंच गया है. जिले में अब तक 37 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः अधिवक्ता बार एसोसिएशन की अपील- सावधानी बरत घर से ही काम करें अधिवक्ता

बीते 24 घंटे में 500 से ज़्यादा मामले

बुधवार को गाजियाबाद में 559 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,467 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 37,479 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 31,834 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

594 मरीज हुए डिस्चार्ज

बुधवार को 594 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से कुल 177 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details